ट्रेन की चपेट में आकर 4 हाथियों की मौत, ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त | Elephant'S Dead in Train Accident:

ट्रेन की चपेट में आकर 4 हाथियों की मौत, ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त

ट्रेन की चपेट में आकर 4 हाथियों की मौत, ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 17, 2018/8:23 am IST

हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से चार हाथियों की मौत हो गई। ये घटना कल उस वक्त हुई, जब मुंबई से हावड़ा जाने वाली मेल चक्रधरपुर डिवीजन में झारसगुडा के बागडीह धतुरा के बीच से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड में दौड़ रही थी,जिसकी वजह से रेल पटरी क्रॉस कर रहे हाथियों पर ट्रेन के ड्राइवर की नजर नहीं गई।

ये भी पढ़ें- रेलवे होटल घोटाला: लालू समेत 14 लोगों के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दायर किया

ये भी पढ़ें- अजा-जजा एक्ट पर एससी के आदेश के पालन के लिए पीएचक्यू से जारी निर्देश रद्द, कोर्ट जाएगी रमन सरकार

हालांकि उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक चार हाथी ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गए। जिसमें दो नर और दो मादा हाथी हैं। हादसे में ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

ये भी पढ़ें- नेपाल में भारतीय दूतावास के पास धमाके से दहशत

इसके बाद भी ट्रेन को ओडिशा के जामगां स्टेशन तक ले जाया गया, जहां से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद रेलवे और वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की बात कही है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers