होली पर सख्ती के बाद भी BJP नेता ने कहा- होलिका दहन तो होगा ही, मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमत हूं.. | Even after strictness on Holi, the BJP leader said - Holika dahan will be there

होली पर सख्ती के बाद भी BJP नेता ने कहा- होलिका दहन तो होगा ही, मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमत हूं..

होली पर सख्ती के बाद भी BJP नेता ने कहा- होलिका दहन तो होगा ही, मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमत हूं..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 26, 2021/4:07 am IST

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने होली पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया ​​है। इस बीच बीजेपी नेता उमेश शर्मा ने ट्वीट कर हलचल मचा दी है। उमेश शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कही है।

Read More News: दमोह का दंगल…क्या उपचुनाव लोधी या मलैया के करियर को पुनर्जीवित करेगा?

BJP नेता उमेश शर्मा का ट्वीट कर लिखा कि होलिकादहन तो होगा… मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ होली पर्व पूजन होगा ही। जिलाधीश जी आपका प्रकरण, DIG आपका डंडा शिरोधार्य। मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर समिति, सीमा में परिवार में रंग डालने स्वजन भी आएंगे।

Read More News: बिना मास्क घूमते पाए जाने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना, सरकार ने जारी किया आदेश

बता दें कि मध्यप्रदेश में गुरुवार को 1885 नए कोरोना मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में अब तक 3928 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश में आज 919 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा 594 नए मरीज मिले।

Read More News: सुनील नामदेव और साजिद हाशमी के खिलाफ FIR दर्ज, चैनल के नाम पर ठगी करने सहित इन आरोपों में दर्ज हुआ मामला

 
Flowers