एनसीपी के साथ हुआ गठबंधन तो भी शिवसेना को नही मिलेगा सीएम का पद, शरद पवार ने कही ये बड़ी बात | Even if there is an alliance with NCP, Shiv Sena will not get the post of CM, Sharad Pawar said this big thing

एनसीपी के साथ हुआ गठबंधन तो भी शिवसेना को नही मिलेगा सीएम का पद, शरद पवार ने कही ये बड़ी बात

एनसीपी के साथ हुआ गठबंधन तो भी शिवसेना को नही मिलेगा सीएम का पद, शरद पवार ने कही ये बड़ी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 6, 2019/9:53 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत की आज पवार से एक हफ्ते के अंदर दूसरी मुलाकात हुई इसके पीछे की वजह क्या है? बुधवार को शरद पवार मीडिया के सामने आए तो इन सारे सवालों पर उन्होंने और सस्पेंस बढ़ा दिया। महाराष्ट्र की राजनीति के माहिर खिलाड़ी पवार ने कहा कि जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है और उन्हें भरोसा है कि शिवसेना और बीजेपी आखिर मिलकर सरकार बना लेंगे। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार बनाने के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच मुंबई में बातचीत शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें —महाराष्ट्र का दंगल: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी शिवसेना …

आज सुबह ही शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की एनसीपी चीफ से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाबत पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा, ‘हमें सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा हूं। शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कहां से आती है? बीजेपी और शिवसेना का 25 साल से गठबंधन है और उन्हें ही सरकार बनानी चाहिए। महाराष्ट्र की जनता ने हमें जो आदेश दिया है उसके आधार पर कांग्रेस, एनसीपी विपक्ष में बैठेगी। सरकार बनाने पर जो भी गतिरोध है उसे दूर करना चाहिए और सेना और बीजेपी को सरकार बनानी चाहिए।’

यह भी पढ़ें — बड़ी खबर: आज रद्द है 300 से ज्यादा ट्रेनें, सफर करने से पहले यहां द…

शरद पवार ने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत आज मिले और हमने आगामी राज्यसभा के सत्र पर बात की। कई मसलों पर हमने बात की है, जिस पर हमारा रुख समान है। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रपति शासन से बचने के लिए एक ही विकल्प है कि बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाएं। गौरतलब है कि ‘बीजेपी-शिवसेना की सरकार’ वाला पवार का बयान शिवसेना पर दबाव बनाने की उनकी रणनीति भी हो सकती है। दरअसल, बीजेपी से सीएम पद न मिलने पर अगर शिवसेना अलग होती है तो उसे एनसीपी की जरूरत होगी। ऐसे में पवार ने गठजोड़ की स्थिति में अपना पलड़ा भारी रखने की कोशिश की है। जाहिर है कि सीएम एनसीपी का होगा, शिवसेना का नही।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/1yrkwp_9n5Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers