विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- इमरान अगर इतने उदार तो मसूद को भारत को सौंपें | External Affairs Minister Sushma Swaraj said, if Imran is so generous then handing over Masood to India

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- इमरान अगर इतने उदार तो मसूद को भारत को सौंपें

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- इमरान अगर इतने उदार तो मसूद को भारत को सौंपें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : March 14, 2019/6:16 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इमरान अगर इतने उदार हैं तो मसूद को भारत को सौंपें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर मौजूद आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तब तक उससे कोई बातचीत नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कमजोर, कहा-चीन से डर गए पीएम

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान अपने देश में बैठे आतंकियों ठोस कार्रवाई करेगा उसके बाद ही उससे कोई बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि वार्ता और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में नए चेहरों को मिल सकता है मौका, बीजेपी की लिस्ट में गौतम गंभीर भी शामिल

भारतीय नौसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पलटवार पर उन्होंने कहा कि भारत जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया, और जैश की तरफ से पाकिस्तानी सेना ने हम पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हे खदेड़ दिया। उन्होंने ये भी कहा कि आप न सिर्फ जैश को अपनी जमीन पर पाल रहे हैं बल्कि उन्हें वित्त पोषित कर रहे हैं।

 
Flowers