भोपाल में स्पेशल-26 की तर्ज पर ठगी की वारदात,फर्जी लोकायुक्त SI गिरफ्तार | Fake Sub Inspector Arrested in bhopal

भोपाल में स्पेशल-26 की तर्ज पर ठगी की वारदात,फर्जी लोकायुक्त SI गिरफ्तार

भोपाल में स्पेशल-26 की तर्ज पर ठगी की वारदात,फर्जी लोकायुक्त SI गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 5, 2018/3:09 am IST

भोपाल में बॉलीवुड की फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर चल रहा था ठगी का कारोबार, भोपाल लोकायुक्त ने फर्जी लोकायुक्त सब इंस्पेक्टर राजकुमार विश्वकर्मा को टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें- रायपुर में चलती कार में लगी आग चार लोगो ने कूदकर बचायी जान

      

ये भी पढ़ें- स्कूल बस से पहले मौत बनकर आई कार, दो बच्चियों को रौंदा    

आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा ने टीमकमगढ़ में फर्जी लोकायुक्त का दफ्तर खोल रखा था. लोगों को शक ना हो इसलिए आरोपी ने स्टाफ में लड़कियों को भी शामिल कर रखा था. कई लोगों को इन्होंने लाखों रुपए का चूना लगाया है.

      

    

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश सरकार ने 13 IAS अधिकारियों के किए तबादले

शातिर राजकुमार विश्वकर्मा आरोपियों को बरी करने के नाम पर फर्जी आदेश देता था. शक के आधार पर भोपाल लोकायुक्त ने आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के दफ्तर से नकली सील, दस्तावेज समेत कई सामान जब्त किया गया है.

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers