पंजाब, हरियाणा के किसान ही कर रहे प्रदर्शन, बाकि राज्यों के अन्नदाताओं को कृषि कानून से कोई आपत्ति नहीं: मंत्री थावरचंद गहलोत | Farmers of Punjab, Haryana are demonstrating, the farmers of other states have no objection to the Agricultural Law: Minister Thawarchand Gehlot

पंजाब, हरियाणा के किसान ही कर रहे प्रदर्शन, बाकि राज्यों के अन्नदाताओं को कृषि कानून से कोई आपत्ति नहीं: मंत्री थावरचंद गहलोत

पंजाब, हरियाणा के किसान ही कर रहे प्रदर्शन, बाकि राज्यों के अन्नदाताओं को कृषि कानून से कोई आपत्ति नहीं: मंत्री थावरचंद गहलोत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : February 7, 2021/11:58 am IST

इंदौर: मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों के समर्थन में जहां एक ओर विदेश के कई हस्तियों ने ट्वीट किया है तो वहीं दूसरी ओर अब राजनीतिक दलों का भी किसानों को समर्थन मिलने लगा है। किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि थावरचंद गहलोत मोदी सरकार में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री हैं।

Read More: सचिन तेंदुलकर भारत रत्न के लायक नहीं, किसानों के खिलाफ बयान देने वालों की क्या औकात…: कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल

केंद्रीय मंत्री गहलोत ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब,हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों के किसान ही प्रदर्शन कर रहे हैं। बाकी देश के किसानों को कृषि कानून से कोई आपत्ति नहीं है।

Read More: बढ़ती महंगाई के दौर में बड़ी राहत, ‘हाफ बिजली बिल योजना’ से उपभोक्ताओं को 1645 करोड़ रु की बचत हुई

इस दौरान उन्होंने इंदौर में निगम कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के साथ किए अमानवीय व्यवहार को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की है। सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई से मैं संतुष्ट हूं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाई दे रहा था कि नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के ट्रक के जरिए बेसहारा बुजुर्गों को नजदीकी क्षिप्रा गांव के पास सड़क किनारे छोड़ा जा रहा था, लेकिन कुछ जागरूक ग्रामीण इस अमानवीय घटना पर एतराज जताया। इससे घबराए नगर निगम कर्मचारी बुजुर्गों को दोबारा ट्रक में बैठाते दिखाई दिए थे।

Read More: सरकारी नौकरी! इंडिया पोस्ट में 3679 पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन..देखे पूरी जानकारी

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम पूर्व CM उमा भारती की शराबबंदी की मांग पर कहा कि जन जागरण के माध्यम से नशा मुक्ति की ओर आगे बढ़ना चाहिए। अवैध मादक पदार्थों पर सरकार लगातार कार्रवाई करती है। उमा भारती की मांग सराहनीय है।

Read More: नाबालिग बहन से रेप के आरोपी की सजा बॉम्बे हाईकोर्ट ने की माफ, कहा- सहमति से बने दोनों के बीच संबंध और कानून…