50 किमी पदयात्रा कर राजधानी पहुंचे किसान, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बकाया राशि के भुगतान तक राजधानी में देंगे धरना | Farmers reached the capital after taking 50 km padyatra, memorandum submitted to the governor, will sit in the capital till the payment of dues

50 किमी पदयात्रा कर राजधानी पहुंचे किसान, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बकाया राशि के भुगतान तक राजधानी में देंगे धरना

50 किमी पदयात्रा कर राजधानी पहुंचे किसान, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बकाया राशि के भुगतान तक राजधानी में देंगे धरना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : November 5, 2019/10:54 am IST

रायपुर। अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के किसान अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजिम से 50 किलोमीटर पदयात्रा कर आज रायपुर पहुंचे। पचपेड़ी नाका में रायपुर के किसानों ने राजिम में आए किसानों का स्वागत किया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें —JCCJ करेगी राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

राज्यपाल अनुसूइया उइके ने किसानों की मांगों को गंभीरता से सुना और शीघ्र भुगतान को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया। किसानों का भी कहना है, कि जब तक उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं होता, वे राजधानी में रहकर धरना देंगे। पदयात्रा को महासमुंद के किसानों ने भी समर्थन दिया है। महासमुंद के किसान बाइक रैली निकालकर रायपुर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें — विधायक ने पूर्व मंत्री पर किया पलटवार, शेरा को बताया था चूहा

बता दें कि राजिम और महासमुंद के किसानों ने राज्यपाल से मुलाकात की है। किसानों ने बकाया भुगतान होने तक राजधानी में ही धरना देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार राजिम के किसानों का 45 लाख और महासमुंद के किसानों का डेढ़ करोड़ का भुगतान बकाया बकाया है। कल इसी भुगतान की मांग का लेकर किसान रायपुर के लिए कूच किए थे।

यह भी पढ़ें — संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही से अधर में छात्रों का भविष्य, प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन पर उतरे छात्र

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/401KNgII6So” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>