एयर स्ट्राइक पर जनरल वीके सिंह का बड़ा खुलासा, दिग्विजय सिंह के बयान पर जताई आपत्ति | Former Army Chief General VK Singh did a big disclosure, objection to Congress leader Digvijay Singh's statement

एयर स्ट्राइक पर जनरल वीके सिंह का बड़ा खुलासा, दिग्विजय सिंह के बयान पर जताई आपत्ति

एयर स्ट्राइक पर जनरल वीके सिंह का बड़ा खुलासा, दिग्विजय सिंह के बयान पर जताई आपत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : March 5, 2019/7:33 am IST

नई दिल्ली। पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि एयरस्ट्राइक सिर्फ एक जगह हुई थी। भारतीय वायुसेना ने टारगेट को सावधानीपूर्वक दागा था। ताकि इलाके में रहने वाला कोई आम नागरिक किसी प्रकार से हताहत ना हो।

ये भी पढ़ें: एटीएम से पैसे नहीं निकलने से नाराज जवान ने तोड़ा स्क्रीन, आरोपी हिरासत में

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर जनरल वीके सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह से पूछना चाहूंगा कि क्या राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी या एक आतंकी घटना? आपको बता दें एयर स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय सिंह ने पने ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले को एक दुर्घटना करार दिया।

गौरतलब है पुलवामा आतंकी हमले बाद भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था। और अब विपक्ष के कई नेता एयर स्ट्राइक पर सबूत मांग रहे है। जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए हैं।

 
Flowers