पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार बनते ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती का किया ऐलान, ट्वीट में कहा- हमने कर रखी थी भर्ती की तैयारी | Former CM Kamal Nath announced bumper recruitment in Police Department as soon as the government was formed In the tweet, we said we were preparing for recruitment

पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार बनते ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती का किया ऐलान, ट्वीट में कहा- हमने कर रखी थी भर्ती की तैयारी

पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार बनते ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती का किया ऐलान, ट्वीट में कहा- हमने कर रखी थी भर्ती की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 23, 2020/3:18 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की जंग जारी है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटी हुईं हैं। आरोप – प्रत्यारोप का दौर भी जारी है ।

ये भी पढ़ें- आज नवरात्रि का सातवां दिन, मां कालरात्रि की आराधना …

उपचुनाव में युवाओं को लुभाने के लिए दोनों ही पार्टिंया नई-नई घोषणाएं कर रहीं हैं। पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार बनने के बाद पुलिस महकमे में बंपर भर्तियां करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल दिमनी और भांडेर में करेंगे चुनावी स..

पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि हमने फरवरी 2020 में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रखी थी, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई । अगले माह हमारी सरकार बनते ही युवाओं को उज्जवल भविष्य दिया जाएगा, पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी ।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">हमने फरवरी 2020
में ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती की तैयारी कर ली थी, लेकिन हमारी सरकार
गिरा दी गई।<br><br>अगले माह हमारी सरकार बनते ही पुलिस विभाग
में बड़ी संख्या में भर्ती कर युवाओं को उज्जवल भविष्य दिया
जायेगा।</p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a

href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1319327777552674818?ref_src=twsrc%5Etfw">October
22, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>