पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह के समर्थकों का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी विधायक करेंगे विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात | Former Health Minister Tulsi Silavat and Pradyuman Singh's supporters resign from Congress, BJP MLA to meet Assembly Speaker

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह के समर्थकों का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी विधायक करेंगे विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह के समर्थकों का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी विधायक करेंगे विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : March 10, 2020/12:24 pm IST

इंदौर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक उनके निवास पर जुटे हैं, जबकि तुलसी सिलावट बैंगलुरू मे हैं, तुलसी सिलावट के बंगले पर शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद हैं, सिंधिया के साथ इन सभी समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें: यशोधरा राजे सिंधिया का बयान, ‘सिंधिया को गद्दार बताने वाले नेताओं को दी नसीहत, कहा पहले पढ़े सिंध…

जानकारी यह भी मिली है कि 12 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आएंगे, वहीं ताजा जानकारी लिखे जाने तक सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 6 बजे होगी, इसके बाद यहां कल की तर्ज पर जैसे मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है वैसे ही आज कांग्रेस के विधायक सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। सीएम हाउस में कांग्रेस विधायकों के पहुंचने का क्रम जारी है।

ये भी पढ़ें: सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात, कहा- हम नहीं…

वहीं BJP विधायक दल विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से मुलाकात कर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर चर्चा करेगा। फिलहाल अभी राज्यपाल अभी भोपाल में नही हैं वे कब भोपाल आएंगे की इसकी भी पुख्ता जानकारी नही है।

ये भी पढ़ें: सिंधिया के इस्तीफे पर अजीत जोगी का ट्वीट, कांग्रेस आलाकमान, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात…

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की टीम के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा देंगे, वे अपने बंगले में मीडिया के समक्ष इस्तीफा देंगे।