2 मैचों में धोनी को आराम देने से नाराज हुए पूर्व कप्तान बिशनशन सिंह बेदी, कही ये बड़ी बात | Former India captain Bishan Singh Bedi says All of us are thinking why Dhoni is being given rest

2 मैचों में धोनी को आराम देने से नाराज हुए पूर्व कप्तान बिशनशन सिंह बेदी, कही ये बड़ी बात

2 मैचों में धोनी को आराम देने से नाराज हुए पूर्व कप्तान बिशनशन सिंह बेदी, कही ये बड़ी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : March 12, 2019/12:30 pm IST

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 5 एक दिवसीय मैचों की सीरीज में महेंद्र सिह धोनी को अंतिम दो मैच के लिए आराम दिया है। धोनी को आराम दिए जाने की बात को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बीशन सिंह बेदी का बड़ा बयान सामने आया है। बेदी का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी मैदान में आधे कप्तान हैं। उनकी गैर मौजूदगी में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे। बता दें कि चौथे वनडे में भारत को मिली हार के बाद से सीरीज 2-2 से बराबर हो गया है और बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर निर्णायक मैच खेला जाएगा।

बेदी ने ट्वीट कर ​कहा है कि ‘‘ मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को आराम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और फील्डिंग में उनकी गैर मौजूदगी खली। वह एक तरह से टीम के आधा कप्तान है। ’’

उन्होंने आगे कहा है कि कहा, ‘‘हालांकि धोनी अब युवा नहीं रहे, अब उनमें पहले जैसी फुर्ती नहीं रही, लेकिन टीम इंडिया को उनकी जरूरत है। उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है। कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं। यह अच्छा संकेत नहीं है। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वनडे टीम में प्रयोग नहीं करने चाहिए थे।’’

Read More: PCB को ICC का करारा जवाब, कैमफ्लेज कैप के लिए टीम इंडिया ने ली थी अनुमति

‘‘मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि वे वर्तमान में जिएं। विश्व कप में अब भी ढाई महीने का समय है। केवल अपना खेल खेलो। विश्व कप के लिये हम पिछले डेढ़ साल से प्रयोग कर रहे हैं और मैं इससे कतई खुश नहीं हूं।’’बेदी ने इसके साथ ही कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल विश्व कप से पहले टीम के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। ‘‘इनमें से कोई भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो सकता है। आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे संबंधित फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए अपना शत प्रतिशत न दें।’’

IBC24 के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर करें CLICK

 
Flowers