21 जून से प्रदेशभर की करीब 75 हजार आशा-ऊषा कार्यकर्ता करेंगी आंदोलन, वैक्सीनेशन महाअभियान पर पड़ेगा असर | From June 21, about 75 thousand Asha-Usha workers from across the state will protest, the vaccination campaign will be affected.

21 जून से प्रदेशभर की करीब 75 हजार आशा-ऊषा कार्यकर्ता करेंगी आंदोलन, वैक्सीनेशन महाअभियान पर पड़ेगा असर

21 जून से प्रदेशभर की करीब 75 हजार आशा-ऊषा कार्यकर्ता करेंगी आंदोलन, वैक्सीनेशन महाअभियान पर पड़ेगा असर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 20, 2021/10:52 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब आशा-ऊषा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए आंदोलन करने जा रही हैं..21 जून से प्रदेशभर की करीब 75 हजार आशा-ऊषा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर 10 दिन के लिए काम बंद हड़ताल करेंगी। 

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इस राज्य की सरकार ने दी अनुमति

साथ ही कल होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान का भी इन कार्यकर्ताओँ ने बहिष्कार किया है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन प्रभावित हो सकता है क्योंकि जागरूकता अभियान से लेकर वैक्सीनेशन में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओँ की अहम भूमिका रहती है..बता दें कि उचित मानदेय को लेकर यह सब काम बंद हड़ताल करने जा रही हैं। 

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission latest update on TA : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात! DA के बाद अब TA पर आया बड़ा अपडेट, देखें विवरण

 
Flowers