महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, राजघाट में प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि | Gandhi Jayanti:

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, राजघाट में प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, राजघाट में प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : October 2, 2018/3:31 am IST

नई दिल्ली। आज देशभर में हिंदूस्तान की आजादी के दो नायकों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। गांधी जी की 150वीं जयंती पर आज देश समेत विश्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट जाकर पीएम मोदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

पढ़ें- बतौर CJIआखिरी बार कोर्ट कार्यवाही में शामिल हुए दीपक मिश्रा,फेयरवेल में हुए भावुक

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी। पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किये। गांधी जी की जयंती पर चार साल पहले शुरु हुए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार का आयोजन होगा। 

पढ़ें- SC-ST एक्ट : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक

जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। आपकों बता दें कि गांधीजी के जीवन भर अहिंसा को लेकर संकल्पित थे। इसीलिए उनकी याद में 2 अक्टूबर को ‘विश्व अहिंसा दिवस’ के रुप में भी मनाया जाता है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers