आसमान पर पहुंचा गोल्ड का दाम, 3 कारोबारी दिनों में बनाया तीसरा रिकॉर्ड | Gold price reached sky Third record made in 3 business days

आसमान पर पहुंचा गोल्ड का दाम, 3 कारोबारी दिनों में बनाया तीसरा रिकॉर्ड

आसमान पर पहुंचा गोल्ड का दाम, 3 कारोबारी दिनों में बनाया तीसरा रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 15, 2020/1:18 pm IST

नई दिल्ली । भारतीय बाजार में बुधवार को गोल्ड ने नया मुकाम छू लिया है। 15 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल आया है। बुधवार को 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 502 रुपये उछाल के साथ 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार को भी गोल्ड ने 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। पिछले 3 कारोबारी दिनों में तीसरा रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें- इस देश के राष्ट्रपति का अजीबोगरीब दावा, कोरोना की दवा है वोडका, अब …

सोने का भाव चढ़ने के साथ ही चांदी भी तेवर दिखा रही है, बुधवार को चांदी 1100 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 44000 रुपये पर पहुंच गई है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) ने सोने-चांदी के रेट जारी किए। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिन में दो बार सोना-चांदी का रेट अपडेट करता है।

ये भी पढ़ें- अंग्रेजी में भारत के खिलाफ जहर उगलना पाक मंत्री को पड़ा भारी, सोशल …

वायदा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 46700

वायदा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 46700 रुपये पार कर गई है। हाजिर मांग में बढ़त के कारण वायदा कारोबारियों के नए सौदे करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 469 रुपये की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 469 रुपये या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,755 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,493 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 446 रुपये या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 2,090 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.12 प्रतिशत गिरकर 1,749.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।