गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया टिक-टॉक एप, केंद्र के निर्देश पर लिया एक्शन | Google removes tick-talk app from play store, action taken on center's instruction

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया टिक-टॉक एप, केंद्र के निर्देश पर लिया एक्शन

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया टिक-टॉक एप, केंद्र के निर्देश पर लिया एक्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : April 17, 2019/10:35 am IST

रायपुर। मद्रास हाईकोर्ट से टिक-टॉक एप पर बैन लगने के बाद गूगल ने भी अपने प्ले स्टोर से एप को हटा लिया है। गूगल ने केंद्र सरकार के निर्देश पर एक्शन लिया है। केंद्र ने गूगल को पत्र लिखकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही थी। गूगल ने भारत में टिकटॉक के डाउनलोडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। टिक-टॉक एप में अश्लील वीडियो मौजूद होने का हवाला दिया गया था, जिसे बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया था।

पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा- नोटबंदी के दौरान दो सालों में गई 50 लाख लोगों क..

इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नालॉजी मिनिस्ट्री के अनुसार गूगल ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटा दिया गया है। टिकटॉक पर बैन को लेकर पिछले कई दिनों से कोर्ट में अपील की जा रही थी।

पढ़ें- पूर्व सीएम के उड़ान भरने से पहले चुनाव आयोग ने कराई हेलीकॉप्टर की ज…

बैन करने की वजह ये ऐप आपत्तिजनक कंटेंट को बढ़ावा दे रहा था और इसकी प्राइवेसी को लेकर भी सवाल उठ रहे थे डाटा चोरी का इल्जाम भी इस ऐप पर लगा था। जिसके कारण मामला हाइकोर्ट पहुंचा था। इसके बाद गूगल ने फैसला लिया और इस एप को प्ले स्टोर एपल स्टोर से हटा दिया है।

 
Flowers