पहली तिमाही में 101.3 लाख करोड़ रुपए हुई सरकारी देनदारियां, वित्त मंत्रालय ने पेश की रिपोर्ट | Government liabilities of Rs 101.3 lakh crore in first quarter, Finance Ministry presents report

पहली तिमाही में 101.3 लाख करोड़ रुपए हुई सरकारी देनदारियां, वित्त मंत्रालय ने पेश की रिपोर्ट

पहली तिमाही में 101.3 लाख करोड़ रुपए हुई सरकारी देनदारियां, वित्त मंत्रालय ने पेश की रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : September 19, 2020/8:37 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। वहीं दूसरी ओर आज वित्त मंत्रालय ने पहली तिमाही में हुई सरकारी देनदारी की रिपोर्ट पेश की है। बताया ​कि सरकार की कुल देनदारियां जून 2020 के अंत तक बढ़कर 101.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। इससे पहले मार्च 2020 अंत में यह 94.6 लाख करोड़ रुपये पर थीं। सार्वजनिक ऋण पर जारी नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Read More News: निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला 

आलोच्य अवधि तक इसमें वाणिज्यिक बैंकों की हिस्सेदारी 39 फीसदी और बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 26.2 फीसदी थी। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 3,46,000 करोड़ रुपये की दिनांकित प्रतिभूतियां जारी कीं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,21,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां जारी की गई थी।

Read More News: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनका पुतला जलाने, दंगा करने के आरोप में 15 के खिलाफ मामले दर्ज 

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ (पीडीएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नए इश्यू की औसत भारित परिपक्वता 16.87 वर्ष थी, जो अब कम होकर 14.61 वर्ष पर आ गई। वहीं केंद्र सरकार ने अप्रैल-जून 2020 के दौरान नकद प्रबंधन बिल जारी कर 80,000 करोड़ रुपये जुटाए।

Read More News: वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन में एमपी पहले पायदन पर, अब तक 3 लाख से ज्यादा पट्टे का वितरण- सीएम शिवराज सिंह 

 
Flowers