मेडिकल कॉलेज में लेटलतीफी पर सख्त स्वास्थ्य मंत्री, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही | Health Minister strict on the lethality in the medical college, said - negligence will not be tolerated

मेडिकल कॉलेज में लेटलतीफी पर सख्त स्वास्थ्य मंत्री, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

मेडिकल कॉलेज में लेटलतीफी पर सख्त स्वास्थ्य मंत्री, कहा- बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : August 31, 2019/5:12 am IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में लेटलतीफी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सख्त नजर आए, और सिटी स्कैन मशीन नहीं लगने पर नाराज दिखाई दिए। सिंहदेव ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत मशीन इन्स्टॉल करवाइए वरना अब लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अयोध्या मसला, शिया बोर्ड ने मंदिर के लिए दिया समर्थन, हिंदू पक्ष को सौंपना चाहते हैं 

इसके साथ ही सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे फीता काटने की आदत तो नहीं है। मगर मैं 1 तारीख को सीटी स्कैन मशीन के उद्घाटन का फीता जरूर काटूंगा। दरअसल करीब 2 साल पहले अंबिकापुर अस्पताल में मौजूद सिटी स्कैन मशीन खराब हो गई थी। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सरकार बनते ही आधुनिक सिटी स्कैन मशीन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराया है।

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों के संचालक आज नीलम पार्क में देंगे धरना, इन मुद्दों को लेकर करेंगे धरना-प्रदर्शन

लेकिन पिछले कई महीनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन मशीन को इंस्टॉल ही नहीं कर पा रहा है। और बार-बार कोई न कोई बहाना बनाया जा रहा था। ऐसे में इस बार मंत्री टीएस सिंह देव मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के कार्यप्रणाली से नाराज दिखे और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह 1 तारीख को यानी 1 सितंबर को सीटी स्कैन मशीन के उद्घाटन का फीता जरूर काटेंगे, ताकि लोगों का इसका लाभ मिल सकें।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S2NDjWvXAVw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>