राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, बदलते मौसम से संक्रमण का खतरा | Heavy rains in many parts of the state including the capital Raipur

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, बदलते मौसम से संक्रमण का खतरा

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, बदलते मौसम से संक्रमण का खतरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : April 20, 2021/10:55 am IST

रायपुरः राजधानी रायपुर सहित एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश से केरल के बीच उत्तर दक्षिण द्रोणिका बनी हुई है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हुए हैं। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि आगमी तीन से चार दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।

Read More: 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन के 45 लाख डोज बर्बाद, RTI के जरिए बड़ा खुलासा.. राज्यवार देखिए वैक्सीन वेस्टेज के आंकड़े

वहीं, दूसरी ओर मौसम में हुए बदलाव ने कोरोना मरीजों की चिंता बढ़ा दी है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन कोरोना संक्रमण और संक्रमितों के लिए खतरा बढ़ जाएगा। मौसम में बदलाव के बाद डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

Read More: प्रदेश के इस जिले में 3 मई तक होगा लॉकडाउन, अति आवश्यक सेवाओं को छूट, इधर मुंगेली भी 26 तक रहेगा लॉक