गृह मंत्री अमित शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट में हर बच्चे को सिखाई जाएगी हिंदी | Hindi Diwas Amit Shah said hindi will teach to north east people and south india

गृह मंत्री अमित शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट में हर बच्चे को सिखाई जाएगी हिंदी

गृह मंत्री अमित शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट में हर बच्चे को सिखाई जाएगी हिंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 14, 2019/8:28 am IST

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हिंदी देश को एकता की डोर में बांधने का काम कर सकती है. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि एक देश (India) के लिए एक आम भाषा होना बेहद जरूरी है जो दुनिया में अपनी पहचान का प्रतीक बन जाए. शाह ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्य (North-East) के हर बच्चे (Every Child) को हिंदी सिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीएम करेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ, कार्यक्रम में 19 देशों के कारोबारी करेंगे शिरकत

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a
href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>:
Union Home Min Amit Shah says,&quot;Diversity of
languages&amp;dialects is strength of our nation. But there is need
for our nation to have one language,so that foreign languages
don&#39;t find a place. This is why our freedom fighters envisioned
Hindi as &#39;Raj bhasha&#39;.&quot; <a
href="https://twitter.com/hashtag/HindiDiwas?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HindiDiwas</a>
<a
href="https://t.co/h0BK2ofH7N">pic.twitter.com/h0BK2ofH7N</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1172760651669917696?ref_src=twsrc%5Etfw">September
14, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के मौके पर ‘एक राष्ट्र, एक भाषा’ की पैरवी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, लेकिन देश में एक आम भाषा का होना आवश्यक है जो इसकी देश की पहचान बने और विदेशी भाषाओं को जगह न मिले. आज, अगर कोई भाषा देश को एकजुट रख सकती है, तो वह व्यापक रूप से बोली जाने वाली हिंदी भाषा है.’

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">भारत विभिन्न
भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा
होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की
डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले
जाने वाली हिंदी भाषा ही है। <a
href="https://t.co/hrk1ktpDCn">pic.twitter.com/hrk1ktpDCn</a></p>&mdash;
Amit Shah (@AmitShah) <a
href="https://twitter.com/AmitShah/status/1172698032728494082?ref_src=twsrc%5Etfw">September
14, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

 

उन्हों कहा, ‘आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें.’

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने हिंदी दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- भाषा के दर्जे से ऊपर ये हमारी संस्कृति 

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिंदी भारत में सर्वाधिक बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है जो हम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है एवं विश्व में हमारी पहचान भी है.

उन्होंने कहा, ‘आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सभी अपने दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें.’

ये भी पढ़ें- AICC की अहम बैठक, सीएम भूपेश बघेल, कमलनाथ सहित देशभर के सभी बड़े ने…

 
Flowers