क्राइम को कंट्रोल करने की बनी रणनीति, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय समीक्षा बैठक | Home Minister Tamradhwaj Sahu admitted that crime has increased in some districts

क्राइम को कंट्रोल करने की बनी रणनीति, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

क्राइम को कंट्रोल करने की बनी रणनीति, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : November 22, 2020/8:23 am IST

रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वीकार किया कि कुछ जिलों में क्राइम बढ़ा है। उन्होंने गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों को पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- 4 दिसंबर से इस रूट पर फिर शुरू होंगी एयर इंडिया की उड़ानें, कंपनी ने शुरू की तैयारी

उन्होंने कहा कि पुलिस को 24 घंटे का टाइमटेबल बना कर काम करना चाहिए। अफसरों और जवानों को शाम के समय पेट्रोलिंग और फील्ड में रहने की जरूरत है। 

पढ़ें-  फर्जी दस्तावेज पर लिया प्रवेश तो दर्ज की जाएगी FIR, मेडिकल कॉलेजों ..

गृह मंत्री ने स्टाफ की कमी की बात को भी माना है, लेकिन स्टाफ की कमी से अपराध बढ़ने की बात को नकारा है। उन्होंने बीट प्रभारी और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल केरल रवाना, कृषि संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर करने की जताई उम्मीद

उन्होंने ने बताया कि राजधानी में लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने दूसरे राज्यों से धान का परिवहन रोकने के लिए बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

 
Flowers