लापता जवानों का अब तक नहीं चला पता, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों की तत्काल पतासाजी करने वरिष्ठ अफसरों को दिए निर्देश | Home Minister Tamradhwaj Sahu gave instructions to senior officers for immediate detection of the soldiers

लापता जवानों का अब तक नहीं चला पता, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों की तत्काल पतासाजी करने वरिष्ठ अफसरों को दिए निर्देश

लापता जवानों का अब तक नहीं चला पता, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों की तत्काल पतासाजी करने वरिष्ठ अफसरों को दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : May 4, 2021/8:58 am IST

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांकेर और कबीरधाम जिले से लापता दो पुलिस जवानों की अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने की खबर को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष पर चर्चा कर लापता जवानों की तत्काल पतासाजी करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री जी मेरी दीदी को दिलाइए इंसाफ’.. पद्मव…

उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक 28 अप्रैल को सुबह करीब 6 बजे थाने से निकला था जो अभी तक वापस नहीं लौटा है।

पढ़ें- कुशाभाऊ ठाकरे विवि ने किया 24 मई से ऑनलाइन परीक्षा …

सीमा क्षेत्र की दो जिलों की पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इसी तरह कबीरधाम जिले में सीएएफ के 20 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक क्रिस्टोफर लकड़ा 21 अप्रैल से लापता हैं।

पढ़ें- IPL का ये सीजन सस्पेंड, कई खिलाड़ियों के कोरोना की …

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बनाए गए पुलिस कैंप से लकड़ा के गायब होने की सूचना मिली है तथा रेंगाखर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज है। गृह मंत्री ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच में तेजी लाते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।