कोरोना की चेन कैसे टूटेगी, गांव के बच्चों ने वीडियो के जरिए बताया, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट.. देखिए | How the corona chain will break, the village children told through video, PM Modi also tweeted

कोरोना की चेन कैसे टूटेगी, गांव के बच्चों ने वीडियो के जरिए बताया, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट.. देखिए

कोरोना की चेन कैसे टूटेगी, गांव के बच्चों ने वीडियो के जरिए बताया, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 16, 2020/9:11 am IST

नई दिल्ली। देश में तेजी फैल रहे कोरोना संक्रमण को कैसे रोक सकते हैं। गांव के कुछ बच्चों एक वीडियो के जरिए बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है।

 

पढ़ें- 72 घंटे के लॉकडाउन से पहले शहर में पुलिस और जिला प्रशासन का फ्लैग मार्च, बेवजह घर से बाहर निकलने …

बच्चे किस राज्य से हैं इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन बच्चों ने लॉकडाउन क्यों जरूरी है और कोरोना से कैसे बच सकते हैं, 1 मिनट के इस वीडियो में अच्छे समझा दिया है।

पढ़ें- नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की हत्या, जगदलपुर में एक ग्रामीण को भी.

कई ईंटो को एक कतार में रख, बीच से एक ईंट हटाकर बच्चों ने कोरोना की चैन तोड़ने की जानकारी दी है।

पढ़ें- आज शाम 5 बजे से रायपुर में 72 घंटों का कंप्लीट लॉकडाउन, किराना और स…

गांव के बच्चों की इस जागरुकता और सतर्कता से प्रेरित होकर पीएम मोदी ने भी वीडियो ट्वीट कर देशवासियों को संदेश देकर इस वीडियो को केवल समझने तक ही नहीं बल्कि अपनाने की अपील की है।