IBC24 की खबर का असर, खारुन एनीकट में मिलने वाले गंदे नाले को किया गया डायवर्ट | IBC24 news affected, diverting dirty sewer found in Kharun Annicut

IBC24 की खबर का असर, खारुन एनीकट में मिलने वाले गंदे नाले को किया गया डायवर्ट

IBC24 की खबर का असर, खारुन एनीकट में मिलने वाले गंदे नाले को किया गया डायवर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : April 17, 2020/5:30 am IST

रायपुर। IBC24 की खबर का असर हुआ है। खारुन एनीकट में मिलने वाले गंदे नाले को किया डायवर्ट कर दिया गया है।

पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन के 103 मामले दर्ज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए जिलेवार आंकड़े.. देखिए सूची

इस पहल के बाद खारुन एनीकट का पानी 25 प्रतिशत तक साफ हो गया है। अब रायपुर के फिल्टर प्लांट को साफ पानी मिलेगा। अब गंदे पानी को एनीकट के बाद गिराया जा रहा है।

पढ़ें- बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रास फायरिंग की चपेट में आए दो ग…

बता दें आईबीसी 24 ने खारुन एनीकट में सीवर का पानी मिलने का मुद्दा उठाया था।

पढ़ें- कटघोरा में मिले 3 और नए कोरोना केस, प्रदेश में अब एक्टिव मरीज की सं…

नदी में गंदा पानी मिलने से फिल्टर प्लांट कीड़े और गंदगी पहुंच रहे थे। मौजुदा स्थिति में शहर के कई इलाकों में गंदे पानी के कारण पीलिया फैल रहा था।