बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रास फायरिंग की चपेट में आए दो ग्रामीण, एक की मौत | Police Naxalite encounter in Bijapur, two villagers caught in cross firing, one dead

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रास फायरिंग की चपेट में आए दो ग्रामीण, एक की मौत

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रास फायरिंग की चपेट में आए दो ग्रामीण, एक की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : April 17, 2020/2:58 am IST

बीजापुर। जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के ओतकलपाड़ा के जंगलों में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हो गई। सुबह 4 बजे हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई क्रास फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई। जिसमें से एक की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:इंदौर से केले के ट्रक में छिप कर भाग रहे थे चार कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने बीच में दबोचा

बता दें कि मुरकीनार के पास पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुई, इस दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आये 2 लोगों को गोली लगी है, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। वहीं दूसरे घायल ग्रामीण का इलाज ज़िला चिकित्सालय में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में 135 और नए कोरोना मरीज मिले ,पिछले 24 घंटे में 8 की मौत

जानकारी के मुताबिक मुरकीनार के पूर्व दिशा पास एम्बुस लगाकर नक्सली बैठे थे, मोदकपाल थाना क्षेत्र के ओतकलपाड़ा के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी, बीजापुर SP ने पुष्टि की है। पुलिस ने पिछले दो दिनों से नक्सल आपरेशन चलाया गया था, इस दौरान बीते दिन एक नक्सली की मौत भी हुई थी।

ये भी पढ़ें: कटघोरा में मिले 3 और नए कोरोना केस, प्रदेश में अब एक्टिव मरीज की सं…