राजधानी में सप्लाई किए जा रहे पानी में निकल रहे कीड़े, कोरोना संकट के समय लापरवाह हुआ निगम अमला | In the capital being supplied in the capital, insects are coming out, the corporation is negligent during the Corona crisis

राजधानी में सप्लाई किए जा रहे पानी में निकल रहे कीड़े, कोरोना संकट के समय लापरवाह हुआ निगम अमला

राजधानी में सप्लाई किए जा रहे पानी में निकल रहे कीड़े, कोरोना संकट के समय लापरवाह हुआ निगम अमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 3, 2020/7:13 am IST

रायपुर। राजधानी में पेयजल संकट गहराने लगा है, गर्मियों में पानी की कमी के साथ ही अब अलग-अलग इलाकों में पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं। नगर निगम के नल से पानी के साथ कीड़े निकलने की शिकायत आ रही है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में भी बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में बसों को बदला जा रहा आइसोलेशन वार्ड में, 10 बेड के साथ डॉक्टर केबिन का इंतजाम

बता दें कि अब कारगिल चौक और टैगोर नगर के पास पानी से कीड़े निकल रहे हैं, ऐसा आरोप है कि कोरोना संक्रमण के दौरान पेयजल सप्लाई को लेकर नगर निगम अमला काफी लापरवाह हो गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: ड्यूटी का जज्बा : सिपाही ने की 700 किमी की पैदल यात्रा, 4 दिन में त…

बता दे कि इसके पहले आमापारा मंगल बाजार में पीलिया के मरीज मिल चुके हैं, पानी में कीड़े निकलने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ सकती है, लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायत के बाद भी मौके पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन से बाहर घूमने निकला युवक, पड़ोसियों की शिकायत पर दर्…

 
Flowers