राजधानी के सिविल लाइन क्षेत्र में युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की होगी दंडाधिकारी जांच, घटना के कारणों का लगाया जाएगा पता | In the capital's civil line area of ​​the capital, there will be a criminal investigation of the youth's attempt of self-immolation

राजधानी के सिविल लाइन क्षेत्र में युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की होगी दंडाधिकारी जांच, घटना के कारणों का लगाया जाएगा पता

राजधानी के सिविल लाइन क्षेत्र में युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास की होगी दंडाधिकारी जांच, घटना के कारणों का लगाया जाएगा पता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : June 30, 2020/8:15 am IST

रायपुर। धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा के द्वारा 29 जून को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किए गए आत्महत्या के प्रयास की दंडाधिकारी जांच होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा इस संबंध में प्राप्त प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी धमतरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर धमतरी ने जांच के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें: सिंहदेव ने युवाओं को दिया आश्वासन, बोले- जन घोषणा पत्र में जो वायदा किया उस पर मैं अटल, सरकार आपके साथ 

दंडाधिकारी जांच के लिए जो बिन्दु निर्धारित किए गए है उनमें – यह घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, घटना के पूर्व संबंधित किन-किन व्यक्तियों से मिला, घटना के पीछे किसी की उत्प्रेरणा तो नहीं थी, वह क्यों और किसके सहयोग से रायपुर आया, जबकि यात्री बसों का परिचालन बंद है। क्या आत्मदाह का प्रयास के पूर्व इसकी लिखित सूचना किसी कार्यालय को दी गई थी।

ये भी पढ़ें:भोपाल में 46, इंदौर से 45, मुरैना में 56 और बुरहानपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले 

यदि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तो ईलाज के प्रयास परिवार वालों ने क्यों नहीं किया। संबंधित का राशन कार्ड में नाम है कि नहीं। क्या उन्हें विगत दो माह में राशन प्रदाय किया गया है कि नहीं। इसके अलावा परिस्थितिजन्य अन्य कोई बिंदु जो जांच के लिए आवश्यक होंगे को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पिता और 4 साल की मासूम की गला रेतकर हत्या, आरोपियों पर एसपी ने किया इनाम घोषित

 
Flowers