पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1576, तमिलनाडु में 385, गुजरात में 340 और राजस्थान में 213 नए मामले आए सामने | In the last 24 hours, 1576 new covid19 cases were reported in Maharashtra, 385 in Tamil Nadu, 340 in Gujarat and 213 in Rajasthan.

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1576, तमिलनाडु में 385, गुजरात में 340 और राजस्थान में 213 नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1576, तमिलनाडु में 385, गुजरात में 340 और राजस्थान में 213 नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 15, 2020/6:18 pm IST

रायपुर: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन कर दिया है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर हालात को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन 4.0 लागू करने का फैसला लिया है। बता दें कि देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 81970 हो गई है, इनमें से 27920 स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत भरी खबर, टाटीबंद चौक से चलेंगी 5 बसें, कल से होगी शुरू

वहीं पिछले 24 घंटे के ​भीतर महाराष्ट्र में 1576 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 49 मौतें हुईं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 21467 और मौतों की संख्या 1068 हो गई। कुल पॉजिटिव मामले 29100 हैं। कुल 6564 मरीज अब तक राज्य में रेफर / डिस्चार्ज किए गए हैं।

Read More: लॉक डाउन 4.0 में मिलेगी कई तरह की छूट, अलग-अलग जोन में बांटे जाएंगे वार्ड, जिला कलेक्टर ने कही ये बात…

मुंबई में आज #COVID19 के 933 नए मामले सामने आए और 24 मौतें हुई हैं, जिससे कुल पॉजिटिव मामले 17512 और कुल मौतें 655 हो गई हैं, 4658 रोगियों को अब तक छुट्टी दे दी गई है। जबकि पुणे में 141 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 5 मौतें हुई हैं। जिले में कुल पॉजिटिव मामले 3567 हैं और मरने वालों की संख्या 186 है।

Read More: अंबेडकर अस्पताल में अधीक्षक और स्टाफ नर्स के बीच हुआ जमकर ​विवाद, अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप

तमिलनाडु में आज #COVID19 के 385 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुई हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,108 और मौतों की संख्या 71 हो गई है।

Read More: गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘किसान सशक्त तो देश आत्मनिर्भर’, ये है मोदी सरकार का विश्वास

पिछले 24 घंटों में गुजरात में #COVID19 के 340 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,932 हो गई, जिसमें 4,035 डिस्चार्ज/ ठीक हुए मामले और 606 मौतें शामिल हैं।

Read More: स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने ‘आई एम द वन’ ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू, नामी कलाकार और खिलाड़ियों के सहयोग से हुआ तैयार

राजस्थान में आज #COVID19 के 213 नए मामले सामने आए पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4747 और मौतों की कुल संख्या 125 हो गई है। ठीक हुए मामलों की संख्या 2729 है, जबकि राज्य में 1893 सक्रिय मामले हैं।

मध्य प्रदेश में आज 169 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 4595 हो गई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 239 और ठीक होने वालों की संख्या 2293 हो गई है।