अंबेडकर अस्पताल में अधीक्षक और स्टाफ नर्स के बीच हुआ जमकर ​विवाद, अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप | Superintendent and Staff Nurse at Ambedkar Hospital, fierce dispute, accusation of indecency on Superintendent

अंबेडकर अस्पताल में अधीक्षक और स्टाफ नर्स के बीच हुआ जमकर ​विवाद, अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप

अंबेडकर अस्पताल में अधीक्षक और स्टाफ नर्स के बीच हुआ जमकर ​विवाद, अधीक्षक पर अभद्रता का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 15, 2020/4:49 pm IST

रायपुर। राजधानी के अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक और स्टाफ नर्स के बीच जमकर विवाद हुआ। अस्पताल की स्टाफ नर्स अधीक्षक डा. विनीत जैन के व्यवहार से नाराज थीं। हालांकि बाद में अधीक्षक ने स्टाफ नर्स से माफी मांगकर मामला शांत किया। स्टाफ नर्सो के अनुसार सुबह राउंड के दौरान एक मरीज के इलाज पर पहले तो अधीक्षक खुश हुए। फिर बातचीत के दौरान अभद्रता कर बैठे।

ये भी पढ़ें: राजधानी से पुलिस ने 71 जमातियों को किया गिरफ्तार, मरकज में शामिल होने के बाद छिपे बैठे थे मस्जिद …

इस बात को लेकर नाराज नर्सों ने शिकायत का मन बनाया तो अधीक्षक ने माफी मांग ली। इस दौरान माना के कोविड-19 अस्पताल से ड्यूटी कर वापस लौटे नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी का भी मुद्दा उठा।

ये भी पढ़ें: हबीबगंज से बिलासपुर आएगी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 16 मई को हबीबगंज स…

नर्सों की मांग थी कि 6 स्टाफ की ड्यूटी माना के कोविड अस्पताल में लगाई गईं थी लेकिन उन्हें बिना क्वारंटीन किए मेकाहारा में ड्यूटी करवाई जा रही है। जो अन्य स्टाफ के साथ मरीजों के लिए भी खतरनाक है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस मामले में अधिकारियों से बात करेंगे।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ के सुगम आवागमन के लिए स्वास्थ्य सचिव ने कल…

 
Flowers