देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की गई जान, पॉजिटिव केस 86 हजार के करीब | In the last 24 hours, 3,970 new cases of corona were reported in the country, 103 lives, positive cases were close to 86 thousand

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की गई जान, पॉजिटिव केस 86 हजार के करीब

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की गई जान, पॉजिटिव केस 86 हजार के करीब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 16, 2020/4:25 am IST

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,970 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है।

पढ़ें- अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1680 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 88 हजार के करीब

पढ़ें- डेढ़ दर्जन लोगों को मौत के घाट उतार चुका ‘गणेश’ लापता, इस बार प्रदे…

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 पहुंच गई है।

पढ़ें- झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत भरी खबर, टाटीबंद चौक से चलेंग…

(इसमें 53,035सक्रिय मामले, 30,153ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 2,752मौतें शामिल हैं) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- 92 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से 4 हज़ार 622 धान उपार्जन केंद्रों मे.

बता दें देशभर में सबसे ज्यादा संक्रमित केस महाराष्ट्र में हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1576 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 49 मौतें हुईं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 21467 और मौतों की संख्या 1068 हो गई।

पढ़ें- Watch Video: बाल-बाल बचीं कोऑपरेटिव सोसाइटी की ज्वाइंट रजिस्ट्रार, …

कुल पॉजिटिव मामले 29100 हैं। कुल 6564 मरीज अब तक राज्य में रेफर / डिस्चार्ज किए गए हैं।