भारत के कड़े दबाव का असर, पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर के 2 भाई समेत 44 गिरफ्तार | India strong pressure 44 accused including Masood Azhar brothers in pakistan

भारत के कड़े दबाव का असर, पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर के 2 भाई समेत 44 गिरफ्तार

भारत के कड़े दबाव का असर, पाकिस्तान में आतंकी मसूद अजहर के 2 भाई समेत 44 गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : March 5, 2019/12:15 pm IST

इस्लामाबाद। एयर स्ट्राइक और फिर आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के भारत के कड़े दबाव के असर पाकिस्तान में दिखाई देने लगा है। पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कदम उठाना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान में जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाईयों मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हमाद को गिरफ्तार किया गया है।

मसूद के ये दोनों भाई जैश के लिए काम करते थे। इसी तरह अलग-अलग संगठनों से जुड़े 42 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके गिरफ्तार किए जाने की जानकारी पाकिस्तान के मंत्री शहीर अफरीदी और गृह सचिव ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी। बता दें कि हमाद और रऊफ मौलाना मसूद अजहर के भाई हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी दुल्हन के लिए करना पड़ सकता है और इंतजार, सीमा पर तनातनी के बीच स्थगित हुई शादी 

इन दोनों के नाम नाम भारत के उस डोजियर में शामिल है जो भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सौंपा है। मुफ़्ती अब्दुल रऊफ़ ने ही मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए IC-814 विमान को हाईजैक किया था। मुफ्ती अब्दुर रऊफ बहावलपुर में जैश के मदरसे का इंचार्ज है।

 
Flowers