'एलओसी के पास पाक ने बढ़ाए सैनिक', भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | Indian Army warns Pakistan, 'Pakistan enhanced soldiers near LoC'

‘एलओसी के पास पाक ने बढ़ाए सैनिक’, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

'एलओसी के पास पाक ने बढ़ाए सैनिक', भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 7, 2019/4:24 am IST

नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान ने सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। इसके साथ सीमा पर हथियारों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अफगानिस्तान की सीमा पर तैनात सैनिकों को एलओसी पर भेजा जा रहा है। इसके अलावा भारत से लगी संवेदनशील चौकियों पर हथियारों की संख्या में इजाफा कर रहा है।

ये भी पढ़ें:एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर गृह मंत्री का जवाब- ‘विमान बम गिराने गए थे, फूल बरसाने नहीं’

वहीं बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह एलओसी के करीब के लोगों को अपना निशाना न बनाए। सेना ने कहा कि इस तरह की हरकत के पाकिस्तानी सेना को गंभीर नतीजे झेलने पड़ सकते हैं। वहीं पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जोरदार जवाब दिया।

सेना के बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के कृष्णा घाटी और सुंदरबनी इलाकों में भारी फायरिंग शुरू कर दी।जिसका भारत सेना ने भी करारा जवाब दिया है।