सीएम बघेल के निर्देश, सरकारी दफ्तरों में काम-काज शुरू होने से पहले साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जल्द करें | Instructions from CM Baghel, make arrangements for cleanliness, sanitization, paint, hand-washing, before the start of work in government offices

सीएम बघेल के निर्देश, सरकारी दफ्तरों में काम-काज शुरू होने से पहले साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जल्द करें

सीएम बघेल के निर्देश, सरकारी दफ्तरों में काम-काज शुरू होने से पहले साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जल्द करें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 25, 2020/11:47 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ‘सेनिटाइजेशन ड्राइव‘ चलाकर कार्यालयों की साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धाने की व्यवस्था जैसी तैयारियां जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

पढ़ें- राजधानी कलेक्टर ने साफ की तस्वीर, दुकानों पर पहले की तरह प्रतिबंध ल.

बघेल ने निर्देश में कहा है कि निकट भविष्य में ‘लाॅकडाउन‘ समाप्त होने एवं शासकीय कार्यालयों में काम-काज आरंभ होना संभावित है। शासकीय कार्यालयों में बड़ी संख्या में आमजनों का आना भी स्वाभाविक है।

पढ़ें- पूर्व सीएम रमन सिंह ने की मांग, अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने बनाई जाए हाई पॉवर कमेटी, खा…

देशव्यापी इस आपदा का प्रभाव लम्बी अवधि तक रहना निश्चित है। इसलिए कार्यालयों में सेनेटाइजेशन आवश्यक है। ताकि कोविड-19 वायरस के प्रसार की गति को नियंत्रित रखा जा सके।