पान मसाला कंपनियों को पैकेट्स जल्द वापस लेने के निर्देश, सैंपल में मिले खतरनाक कैमिकल, 21 कंपनियों के टेस्ट हुए हैं फेल | Instructions to the Pan Masala companies to withdraw the packets soon, dangerous chemical found in the sample,

पान मसाला कंपनियों को पैकेट्स जल्द वापस लेने के निर्देश, सैंपल में मिले खतरनाक कैमिकल, 21 कंपनियों के टेस्ट हुए हैं फेल

पान मसाला कंपनियों को पैकेट्स जल्द वापस लेने के निर्देश, सैंपल में मिले खतरनाक कैमिकल, 21 कंपनियों के टेस्ट हुए हैं फेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : January 23, 2020/11:11 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। पान मसाला कंपनियों के सैंपल फेल होने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने कंपनियों को रिकॉल नोटिस भेजा है। सैंपल फैल हुए पान मसाला के पैकेट्स को बाजार से वापस मंगाने को कहा गया है।

पढ़ें- इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में खुलेंगे अग्निशमन केन्द्र, सड़कों के निर्माण में फ्लाई एश के उपयोग को दी ..

सैंपल फेल होने वाले पान मसाला पैकेट्स की संख्या लाखों में है। 21 पान मसाला कंपनियों के सैंपल टेस्ट में फेल हुए हैं। 

पढ़ें- अब नक्सली नेता पापा राव की मौत की खबरें तेज, हाल में माओवादियों के …

कंपनियों के सैंपल में मैग्नीशियम कार्बोनेट जैसे खतरनाक कैमिकल मिल हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग ने कंपनियों को जल्द बाजार से पान मसाला के पैकेट्स वापस लेने को कहा है। 

पढ़ें- हम ‘गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, अशफाक, चंद्रशेखर जैसे ‘आजादी’ के …

अपहरणकर्ताओं ने किया कारोबारी सोमानी को रिहा