ऐसे खाता धारकों को मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा, ये बैंक दे रही शानदार स्कीम, जानिए पूरी डिटेल | Jan dhan yojana accident insurance cover of 2 lakhs will be available on applying for sbi rupees jan dhan card

ऐसे खाता धारकों को मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा, ये बैंक दे रही शानदार स्कीम, जानिए पूरी डिटेल

ऐसे खाता धारकों को मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा, ये बैंक दे रही शानदार स्कीम, जानिए पूरी डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : February 8, 2021/11:33 am IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने देशभर के 10 से अधिक उम्र के लोगों का जनधन खाता खुलवाया था। अब जनधन खाता धारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक अपने जनधन खाताधारकों के लिए बड़ा तोहफा देने जा रहा है। एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर आप ‘एसबीआई रुपे जनधन कार्ड’ के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।

Read More: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे खेल कूद के बोनस अंक, माशिमं ने मैरिट सूची में बोनस अंक नहीं जोड़ने का लिया बड़ा फैसला

एसबीआई ने ट्वीट में क्या लिखा है कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा। ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होंगे।

Read More: सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए जारी की चयन सूची, प्रतीक्षा सूची में 12 नाम

ये है जनधन खाते के फायदे

  • सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है

  • खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है

  • जनधन अकाउंट खुलने के 6 महीने बाद ओवर ड्राफ्ट सुविधा

  • 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर

  • 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है

  • जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीदारी कर सकता है

  • डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है

  • देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा

  • खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है

  • जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा

Read More: MSP था, MSP है और MSP रहेगा, PM मोदी ने कहा- आंदोलन खत्म करें किसान, कांग्रेस को याद दिलाया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कथन