ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम और संगठन के फैसले के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार | Jyotiraditya Scindia said - Cabinet will be expanded after decision of National President, CM and organization

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम और संगठन के फैसले के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम और संगठन के फैसले के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : December 26, 2020/1:52 pm IST

सीहोर: मध्यप्रदेश भाजपा ने आज सीहोर के एक निजी होटल में जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का आयोजन किया था। इस शिविर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया जिला अध्यक्षों के साथ मंच से नीचे बैठकर प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिया।

Read More: एक्टर रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर, सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कही ये बातें…

प्रशिक्षण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अच्छा रहा, पार्टी का इतिहास का अध्ययन किया गया। पार्टी में आगे क्या करना है, सब बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ तय हुआ। इसका लाभ सभी जिला अध्यक्षों को मिलेगा। इतिहास और भविष्य इन कार्यशालाओं के माध्यम से भविष्य तय करते हैं। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार पर सांसद सिंधिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम, संगठन जब फैसला करेंगे तब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

Read More: गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने दिल्ली पहुंचे करीब 150 सैनिक कोरोना पॉजिटिव, कैंट में किए गए क्वारंटीन- सूत्र

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी जिला अध्यक्षों को कहा कि अपना व्यवहार और आचरण संयमित रखें, आपका आचरण आपकी कार्यपद्धती ही बीजेपी का चेहरा है, कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल हों, परिवार भाव से काम करें।

Read More: भाजपा जिलाध्यक्षों को सीएम शिवराज ने दी नसीहत, अपना आचरण और व्यवहार संयमित रखें, परिवार भाव से करें काम

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि आप लगातार प्रवास करें, अपने पद से नहीं अपने काम से कार्यकर्ता बड़ा बनता है।

Read More: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 3 महीने आगे बढ़े, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश