ICC रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल | kl Rahul reached number six in ICC rankings

ICC रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल

ICC रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : February 28, 2019/1:19 pm IST

बेंगलुरु। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में 47 और 50 रन बनाकर शानदार वापसी की है। इससे पहले वह चैट शो विवाद के बाद खराब दौर से जूझ रहे थे।आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।

जिन भारतीय बल्लेबाजों को रैंकिंग में फायदा मिला है, उनमें शीर्ष रैंकिंग पर रह चुके विराट कोहली दो पायदान के लाभ से 17वें जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सात पायदान की छलांग से 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह 15वें स्थान पर और क्रृणाल पंड्या 43वें स्थान पर हैं।

कुलदीप यादव दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर हैं। अगर दूसरे देश के खिलाड़ियों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी से दो पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।