अंबिकापुर में भी तैयार किया जा रहा कोविड 19 अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का कलेक्टर ने किया निरीक्षण | Kovid 19 Hospital being prepared in Ambikapur also, Collector inspected by Medical College

अंबिकापुर में भी तैयार किया जा रहा कोविड 19 अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अंबिकापुर में भी तैयार किया जा रहा कोविड 19 अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 13, 2020/7:51 am IST

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में भी अब कोविड 19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है, इसके लिए आज जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां कोविड 19 अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें: होशंगाबाद में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 15

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, यहां आइसोलेशन वार्ड समेत आईसीयू की व्यवस्था तैयार की जा रही है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान यहां स्वास्थ्य विभाग का अमला समेत मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर बढ़े 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 11 सौ सेंपल भेजे गए द…

बता दें कि छत्तीसगढ़ का हॉटस्पाट बन चुके कोरबा जिला भी अंबिकापुर संभाग के तहत ही आता है। कटघोरा में बीते दिनों 21 मरीज ​मिल चुके हैं। जिसके बाद यहां भी प्रशासन अलर्ट हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 31 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 10 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: इस साल 14237 करोड़ रु का अतिरिक्त कर्ज लेगी प्रदेश सरकार, केंद्र ने…