LIVE: राष्ट्र के नाम PM मोदी का संदेश, कहा- हमें नहीं भूलना है कोरोना वायरस नहीं गया है.. | LIVE: PM Modi's message to the nation, said- We do not forget the corona virus is not gone ..

LIVE: राष्ट्र के नाम PM मोदी का संदेश, कहा- हमें नहीं भूलना है कोरोना वायरस नहीं गया है..

LIVE: राष्ट्र के नाम PM मोदी का संदेश, कहा- हमें नहीं भूलना है कोरोना वायरस नहीं गया है..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 20, 2020/12:38 pm IST

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सातवीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संदेश में एक बार फिर कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। समय समय पर दो गज की दूरी। हाथ धोना ये बात हमें नहीं भूलना होगा। पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि इन नियमों का पालन करें।

Read  More News: इजराइल में इसी महीने शुरू होगा कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण

पीएम मोदी ने आगे कहा कि समय के साथ आर्थिक गतिविधियो में तेजी आ रही है। जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे है। त्योहार के मौसम में बाजारों में भी रौनक है। लेकिन हमें नहीं भूलना होगा कि कोरोना वायरस नहीं गया है।

भारत जिस संभली स्थिति में है। उसे बिगड़ने नहीं देना है। आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर साढ़े 5 लाख लोगों को कोरोना हुआ है। जबकि दूसरे देश में ये आंकड़े अधिक है। पीएम मोदी ने सभी त्योहार की बधाई देशवासियों को दी।

Read  More News: कोविड-19 केंद्रों में मरीजों ने किया ‘गरबा’, देखें ये Viral Video