LIVE UPDATE : देश में इस वक्त दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक एकजुट करने वाली और दूसरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की है।- राहुल गांधी | Today Latest Hindi News 13th March 2019 : Why doesn't the PM have the guts to come and stand in front of 3000 women and be questioned by them? : Rahul

LIVE UPDATE : देश में इस वक्त दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक एकजुट करने वाली और दूसरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की है।- राहुल गांधी

LIVE UPDATE : देश में इस वक्त दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक एकजुट करने वाली और दूसरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की है।- राहुल गांधी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : March 13, 2019/7:33 am IST

चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज में छात्राओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी से एक छात्रा ने देश की महिलाओं की स्थिति पर सवाल पूछा। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार से बहुत बेहतर है। खास कर तमिलनाडु में महिलाओं की स्थिति अच्छी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, भारत में इस वक्त विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। यह दो विचारधाराओं के बीच है। एक एकजुट करने वाली विचारधारा है, जिसका कहना है कि सारे देश के लोगों को एक साथ रहना चाहिए और किसी एक विचार से दबना नहीं चाहिए। दूसरी विचारधारा मौजूदा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की है, और उनका मानना है कि एक ही विचार सारे देश पर थोप दिया जाना चाहिए। समाज में महिलाओं, विभिन्न भाषाओं तथा संस्कृतियों की भूमिका को लेकर भी उनकी अलग सोच है।

जब कांग्रेस अध्यक्ष से नोटबंदी और जीएसटी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देश में भेदभाव से भरा और नेगेटिव माहौल हो तो आर्थिक वृद्धि नहीं हो सकती। अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम जीएसटी में सुधार करेंगे।

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि क्या आपने अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या का नाम सुना है? आपके पैसे, आपके पैरंट्स के पैसे लेकर ये लोग भाग गए। बैंकों का काम है कि नए युवा उद्यमियों को बैंकों से लोन मिले ताकि वह अपना बिजनस शुरू करें। मैं दावा कर सकता हूं कि अगर आपको 30 लाख रुपये बैंक दे तो आप नीरव मोदी से अधिक जॉब देश के लिए क्रिएट कर सकते हैं।

 

 
Flowers