जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के बिल को लोकसभा में मिली मंजूरी, 6 महीने के लिए बढ़ी अवधि | Lok Sabha approves the statutory resolution to extend President's rule in Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के बिल को लोकसभा में मिली मंजूरी, 6 महीने के लिए बढ़ी अवधि

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के बिल को लोकसभा में मिली मंजूरी, 6 महीने के लिए बढ़ी अवधि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : June 28, 2019/11:58 am IST

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने के बिल पर लोकसभा में मुहर लग गई है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि लोकसभा में यह बिल ध्वनीमत से पारित किया गया। वहीं जम्मू कश्मीर आक्षण संशोधन बिल को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस पर लाए गए विपक्ष के किसी संशोधन को सदन में मंजूरी नहीं मिली।

लोकसभा में बिल पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमने चुनाव में खून की नदियां बहती देखी हैं, लेकिन कश्मीर में पंचायत और लोकसभा के चुनाव शांति के माहौल में हुए. आपको नियंत्रण की स्थिति पसंद नहीं आती क्योंकि आपका और हमारा नजरिया अलग है। जिनके मन में कश्मीर में आग लगाने की मंशा है, अलगाववाद की मंशा है, उनके मन में भय है। यह रहना चाहिए और बढ़ेगा भी। शाह ने कहा कि चुनाव आयोग जब कहेगा हम चुनाव करा लेंगे।