लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों के अभियान हुए तेज | Lok Sabha Elections 2019: Campaign for political parties for the first phase of elections

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों के अभियान हुए तेज

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों के अभियान हुए तेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : April 1, 2019/4:01 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्दनेजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए अभियान तेज हो रहा है।

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने लश्कर के 4 आतंकियों को मार गिराया, घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी

प्रधानमंत्री जहां हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे। बीजेपी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा PM महाराष्ट्र के वर्धा में जनता से वोट मांगेंगे।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में 21 विपक्षी पार्टियों की याचिका पर सुनवाई आज, ”50 फीसदी VVPAT पर्चियों की EVM 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना जहीराबाद, वानापार्थी और हुजूर नगर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा में दो रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। वह गजपति और नवरंगपुर जिलों में भाजपा के विजय संकल्प समावेश में भाग लेंगे।