लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और राहुल गांधी उत्तराखंड में करेंगे चुनावी सभा | Lok Sabha Elections 2019: Congress President Rahul Gandhi will address a public meeting in Uttarakhand

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और राहुल गांधी उत्तराखंड में करेंगे चुनावी सभा

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और राहुल गांधी उत्तराखंड में करेंगे चुनावी सभा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : April 6, 2019/1:48 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों में चुनावी बिगुल फूकेंगे। पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ के बालोद, महाराष्ट्र के नांदेड़ और ओडिशा के सोनपुर में रैली होगी।

ये भी पढ़ें:IPL 2019: कोलकाता ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, आरसीबी की लगातार 5वीं हार

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार, अल्मोड़ा, पौढ़ी गढ़वाल दौरे पर रहेंगे। और चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के फतेहपुर में चुनावी सभा करेंगीं।

ये भी पढ़ें:लालकृष्ण आडवानी से मिलने पहुंचे मुरली मनोहर जोशी, एक दूसरे से साझा किए विचार

इधर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामेंगे। वे बिहार की पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव मैदान में कूद सकते हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी आज हरिद्वार में सभा करेंगी। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज बेगूसराय सीट से नामांकन दाखिल करेंगे तो यूपी के पूर्व सीएम की पत्नी और सांसद डिंपल यादव आज कन्नौज से पर्चा भरेंगी।

 
Flowers