लोकायुक्त का छापा ,दो कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | Lokayukta Raid:

लोकायुक्त का छापा ,दो कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त का छापा ,दो कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 29, 2018/12:40 pm IST

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने लगातार दूसरे दिन छापामार कार्रवाई कर रिश्वतखोरों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि लोकायुक्त पुलिस की टीम को शिकायत मिली थी कि पशु चिकित्सालय में पदस्थ दो बाबू रिश्वत मांग रहे है। पशु चिकित्सालय में ही पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रीय अधिकारी विनोद सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पड़ताल की और शिकायत को सही पाया।

ये भी पढ़ें –शिवभक्त, रामभक्त के अब राहुल दिखेंगे नर्मदाभक्त के रुप में, 5 अक्टूबर को जबलपुर में रोड शो

 

उसके बाद आज लोकायुक्त की टीम ने पूरे दलबल के साथ पशु चिकित्सालय में छापा मारा और दो बाबुओं को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त अधिकारी के मुताबिक दोनों बाबुओं ने मिलकर फरियादी का आफिस रिकार्ड दुरुस्त करने , एरियर समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने के एवज में पांच हजार की रिश्वत मांगी थी , आज लोकायुक्त ने बाबू मनोहर लाल मैथिल को 4 हजार और पवन बाथम को 1 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दें कि लोकायुक्त की आगे की कार्रवाई अभी  जारी है। 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers