'मधुशाला' का पोलैंड में किया गया पाठ, ट्वीट कर भावुक हुए अमिताभ | 'Madhushala' read in Poland, Amitabh gets emotional

‘मधुशाला’ का पोलैंड में किया गया पाठ, ट्वीट कर भावुक हुए अमिताभ

'मधुशाला' का पोलैंड में किया गया पाठ, ट्वीट कर भावुक हुए अमिताभ

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 12:34 AM IST, Published Date : December 4, 2022/12:34 am IST

मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन इस वक्त कोरोना से जूझ रहे हैं। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने सेहत के बारे में फैंस को अपडेट करते रहते हैं। 

पढ़ें- लॉकडाउन में इस बार बरती जाएगी ज्यादा सख्ती, बिना वजह घर से निकलना पड़ सकता है भारी, पुलिस ने किया…

 

हाल में बच्चन ने एक ट्वीट शेयर किया जिसे लिखते हुए वह काफी भावुक हो गए। पोलैंड की एक यूनिवर्सिटी में बिग बी के पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ का पाठ किया गया है।

पढ़ें- काफी बदल चुकी है बजरंगी भाईजान की मुन्नी, अब दिखती हैं ऐसे.. देखिए

वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि मेरी आंखें नम हैं। पोलैंड के व्रोक्लॉ को यूनेस्को ने सिटी ऑफ लिटरेचर अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

पढ़ें- कोरोना टेस्टिंग में अमेरिका अव्वल, हमारे बाद सिर्फ भारत का नंबर- ट्रंप

आज यहां बाबूजी की मधुशाला का पाठ हुआ जिसे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने छत पर चढ़ कर सुनाया। वे मैसेज पास कर रहे हैं कि व्रोक्लॉ का शहर हरिवंश राय बच्चन का शहर है।