इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीण बोले- विकास नहीं, तो वोट नहीं | Manoharpur Village people decided to boycott Lok sabha Election 2019

इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीण बोले- विकास नहीं, तो वोट नहीं

इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, ग्रामीण बोले- विकास नहीं, तो वोट नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 6, 2019/4:58 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के समर में राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर जनता को साधने में लगे हुए हैं। चहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा है कि विकास नहीं तो वोट नहीं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Villagers from Manoharpur in Saharanpur LS constituency have decided to boycott polls over &#39;no development&#39;, say,&quot;There are many issues relating to electricity,water &amp; roads. No politician has visited the village to address our issues.We need written assurance else we won&#39;t vote&quot; <a href=”https://t.co/VdZpuFcFBo”>pic.twitter.com/VdZpuFcFBo</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1114569699864588288?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 6, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ग्रामीणों ने राजनीतिक दलों के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस चुनावी समर में भी हमारे गांव में एक भी नेता नहीं पहुंचे हैं। इस बार पूरे गांव वालों ने फैसला लिया है कि विकास का लिखित अश्वासन देने वाले उम्मीदवार को ही वोट देंगे। हमारे गांव में बिजली, पानी और सड़कों से संबंधित कई मुद्दे हैंं।

Read More: BJP को तगड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष और 4 सदस्यों सहित 20 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें भी सामने आई है। ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही विकास नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है। बैनर में उन्होने विकास की मांग के साथ लिखा है कि कोई भी राजनीतिक दल के नेता वोट मांगकर शर्मिंदा न करें।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/1yRHaPuvyFs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>