भारत और मॉरीशस के बीच हुए कई अहम समझौते.. | Many important agreements between India and Mauritius

भारत और मॉरीशस के बीच हुए कई अहम समझौते..

भारत और मॉरीशस के बीच हुए कई अहम समझौते..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 27, 2017/1:03 pm IST

 

भारत दौर पर पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए. भारत की तरफ से मॉरीशस को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लाइन ऑफ़ क्रेडिट दिया गया है. मॉरीशस में चल रही परियोजना को समय से पूरा करने में भारत पूरा सहयोग देगा. ओसीआई कार्ड में केवल मॉरीशस के लिए जनवरी 2017 में विशेष प्रावधान किये गए है.

इससे पहले जगनाथ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गणमान्य अतिथि से मुलाकात की.भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जगनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और सुरक्षा सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. जगनाथ ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से भी वार्ता की.

मॉरीशस को भारत समुद्री संसाधनों से संबंधित अर्थव्यवस्था के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साझीदार के तौर पर देखता है. मोदी ने 2015 में इस हिंद महासागरीय द्वीप देश की ऐतिहासिक यात्रा की थी.

 

 
Flowers