WhatsApp से खत्म हो रही है स्मार्टफोन की मेमोरी.. तो करें ये जतन | Memory of smartphones ending with WhatsApp ... so save it

WhatsApp से खत्म हो रही है स्मार्टफोन की मेमोरी.. तो करें ये जतन

WhatsApp से खत्म हो रही है स्मार्टफोन की मेमोरी.. तो करें ये जतन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:41 PM IST, Published Date : January 3, 2019/10:37 am IST

नई दिल्ली। अक्सर लोग स्मार्टफोन की मेमोरी कम पड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। फोन में स्टोर फोटोज और वीडियोज भी डिलीट नहीं करना चाहते? कोई बात नहीं आपके पास अब भी बिना एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड लगाए मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन है। वॉट्सएप यूज करते हैं तो मुमकिन है आपने इससे पहले इसकी मेमोरी क्लियर नहीं की होगी।

पढ़ें- WhatsApp में जुड़ेंगे ये नए फीचर्स, जानिए

वॉट्सऐप की मेमोरी क्लियर करके आप अपने स्मार्टफोन का काफी स्पेस बचा सकते हैं। आप खुद ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि वॉट्सऐप आपके स्मार्टफोन की कितनी मेमोरी की खपत करता है। हालांकि यह हर यूजर्स के लिए एक जैसा नहीं है। क्योंकि कुछ लोग वॉट्सऐप कम यूज करते हैं कुछ काफी ज्यादा यूज करते हैं।

पढ़ें- फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं यहां आपको डेटा एंड स्टोरेज यूसेज दिखेगा। इसे टैप करें यहां लिस्ट में आपको स्टोरेज यूसेज ऑप्शन दिखेगा इसे टैप करें। अब आपके सामने एक लिस्ट दिखेगी। यहां सबसे ऊपर वो चैट होगा जिससे सबसे ज्यादा मेमोरी की खपत हो रही है। इसे क्लिक करके आप सारी जानकारी देख सकते हैं। कितने फोटोज हैं, कितने टेक्स्ट हैं, और सभी कैटिगरीज के स्पेस दिखेंगे। यहां सबसे नीचे आपको मैनेज का ऑप्शन दिखेगा। इसे टैप करते ही Clear का ऑप्शन मिलेगा। यहां सेलेक्ट करके आप पूरे चैट को हटा सकते हैं। या आप चाहें तो फोटोज, वीडियोज को हटा सकते हैं।

पढ़ें- रेलवे करेगा 14 हजार जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती, 2 जनवरी से कर सकते …

अगर आप चैट्स और फाइल्स डिलीट नहीं करना चाहते तो..
आप फाइल्स को कंप्यूटर में सेव भफी कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स मे जा कर डेवेलेपर ऑप्शन एनेबल करें और यहां USB debugging पर टैप करें। अब अपने कंप्यूटर में मोबाइल फोन की स्टोरेज ओपन करें। यहां आपको वॉट्सएप नाम का फोल्डर दिखेगा। फोल्डर में मीडिया फाइल होगी। इसे कॉपी करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लें।

अब इसे ओपन करके आप वॉट्सऐप इमेज, वॉट्सऐप ऑडियो, वॉट्सऐप डॉक्यूमेंट्स और वॉट्सऐप वीडियोज रिकवर कर सकते हैं। अब आपके पास दो ऑप्शन हैं। अगर आपके लिए चैट्स जरूरी नहीं हैं तो सीधे सब कुछ डिलीट कर लें। अगर आपके लिए चैट्स महत्वपूर्ण हैं तो आप इन का बैकअप ले कर फिर वो स्टेप फौलो करें जो हमने आपको बताया है. ऐसे करके आप अपने मोबाइल की अच्छी खासी स्टोरेज बचा सकते हैं।

 
Flowers