गोवा में फँसे सुकमा के 169 मज़दूरों के लिए मंत्री लखमा ने भेजी बसें, श्रमिकों के परिजनों ने जताया आभार | Minister Lakhma sent buses for 169 workers of Sukma trapped in Goa, relatives of workers expressed gratitude

गोवा में फँसे सुकमा के 169 मज़दूरों के लिए मंत्री लखमा ने भेजी बसें, श्रमिकों के परिजनों ने जताया आभार

गोवा में फँसे सुकमा के 169 मज़दूरों के लिए मंत्री लखमा ने भेजी बसें, श्रमिकों के परिजनों ने जताया आभार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 24, 2020/2:22 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के 169 मज़दूर गोवा में फँसे हुए हैं, मंत्री कवासी लखमा को जब इस बात की जानकारी हुई तो मंत्री कवासी लखमा ने अपनों को वापस लाने की पहल शुरू की और अब मंत्री लखमा की पहल रंग लाई है आज स्वयं मंत्री कवासी लखमा ने सभी बसों को गोवा के लिए रवाना किया है।

ये भी पढ़ें: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दिग्विजय पर पलटवार, बोले ‘जब सगे भाई बीजेपी में गए तब गद्दार की परिभ…

सभी बसों से 169 सुकमा के मज़दूरों को वापस लाया जाएगा, सभी बसों में एक एक कर्मचारियों को भी गोवा भेजा गया है ताकी मज़दूरों को वापस लाने किसी तरह की दिक़्क़त ना हो मज़दूरों के परिजनों ने मंत्री कवासी लखमा का इस पहल के लिए आभार प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में तीन कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, अब 155 बचे एक्टि…