मांदर की थाप पर ग्रामीणों के साथ नाचे राज्यमंत्री गुलाब कमरो, हितग्राहियों को किया राशन कार्ड का वितरण | Minister of State Gulab Kamro dances with villagers on the beat of Mandar,

मांदर की थाप पर ग्रामीणों के साथ नाचे राज्यमंत्री गुलाब कमरो, हितग्राहियों को किया राशन कार्ड का वितरण

मांदर की थाप पर ग्रामीणों के साथ नाचे राज्यमंत्री गुलाब कमरो, हितग्राहियों को किया राशन कार्ड का वितरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 22, 2019/4:34 pm IST

कोरिया। सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो रविवार को सोनहत क्षेत्र के दौरे के दौरान मांदर की थाप पर आदिवासियों के साथ थिरकने लगे । अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए गुलाब कमरो भरतपुर सोनहत विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम पंचायत मझारटोला के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम रावत सरई में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित करने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें — ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की शुरुआत, मोदी और ट्रंप NRG स्टेडियम पहुंचे, कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब..देखिए

यहां विधायक के स्वागत में ग्रामीण मांदर की थाप पर थिरक ही रहे थे तभी विधायक भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए और ग्रामीणों से मांदर मांगकर विधायक ने मांदर अपने गले मे लटकाकर उसे बजाया और थिरकना शुरू कर दिए। काफी देर तक विधायक खुद मांदर बजाकर ग्रामीणों के साथ थिरकते रहे।

ये भी पढ़ें —राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ‘र…

आपको बता दें कि सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के डांस के वीडियो इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। विधायक गुलाब कमरो जब भी किसी आयोजन में शरीक होते हैं और वहां अगर छत्तीसगढ़ी गीत बजता है तो विधायक छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर जमकर थिरकते हैं। विधायक का यह अंदाज लोगों को खूब भाता भी है। गरियाबंद में मुख्य अतिथि के रूप में भी उन्होंने जमकर डांस किया था।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/-Ov5jh1VPAw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers