CGPSC 2019 प्रीलिम्स के मॉडल आंसर जारी,इस साइट पर देख सकते हैं सही जवाब | Model answers of CGPSC 2019 prelims released Can see the correct answer on this site

CGPSC 2019 प्रीलिम्स के मॉडल आंसर जारी,इस साइट पर देख सकते हैं सही जवाब

CGPSC 2019 प्रीलिम्स के मॉडल आंसर जारी,इस साइट पर देख सकते हैं सही जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 13, 2020/2:01 am IST

रायपुर। CGPSC 2019 प्रीलिम्स के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 की सूचना जारी की गई थी। 1384 पदों के लिए 4-5-6 मई को परीक्षा आय़ोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- असम की NRC लिस्ट का डाटा गायब होने से मचा हड़कंप, सवालों से घिरा गृ…

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर, ने असिस्टेंट प्रोफेसर (हायर एजुकेशन) के 1384 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए आज आयोग ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन के अनुसार इसके लिए 4 मई 2020 को सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- आपने भी नहीं देखा होगा तस्करी का ऐसा अजीबोगरीब हथकंडा, सुरक्षा अधिक…

वहीं इसके बाद 4 मई को ही दूसरी शिफ्ट यानि 3 से 5 बजे तक अन्य विषयों की परीक्षा होगी। इसी प्रकार यह परीक्षा 5 और 6 मई को भी दो दो पालियों में आयोजित की जाएगी, हर दिन सुबह 9 से 11 और शाम 3 से 5 के बीच परीक्षाएं होगी। इस परीक्षा में कुल 27 विषय शामिल किए गए हैं।

इस साइट पर जाकर कर देखें मांडल आंसर

http://www.psc.cg.gov.in/pdf/Model_Answer/MA_SSPE_2019.pdf